Breaking || Pan Masala Ban || राजस्थान में पान मसाला और फ्लेवर्ड सुपारी पर बैन.

2020-04-07 56

जयपुर ( Jaipur ) । राजस्थान सरकार ( Rajasthan Government ) ने महात्मा गांधी जयंती ( Mahatma Gandhi Jayanti ) के अवसर पर राज्य में मैग्निशियम कार्बोनेट, निकोटिन, तंबाकू या मिनरल ऑयल युक्तपान मसाला और फ्लेवर्ड सुपारी के उत्पादन, भंडारण, वितरण और बिक्री पर प्रतिबंध ( Tobacco Ban ) लगाने की घोषणा की है। एक सरकारी बयान के अनुसार महाराष्ट्र, बिहार के बाद राजस्थान देश का ऐसा तीसरा राज्य बन गया है जहां इन उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध है। राजस्थान में सालाना 4000 करोड़ रुपए का कारोबार होता है और वर्तमान में व्यापारियों के पास 400 करोड़ रुपए का स्टॉक गोदामों में पड़ा हुआ है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि युवाओं में नशे की लत को रोकने के लिए यह महत्तवपूर्ण कदम उठाया गया है। इन पदार्थों की पुष्टि स्टेट सेंट्रल पब्लिक हैल्थ लैबारेट्री राजस्थान द्वारा कराई जाएगी। शर्मा ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ऐसे सभी उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि ऐसी घटिया सामग्री की बिक्री को नियंत्रित कर, चोरी के माल की बिक्री पर सख्ती बरतते हुए इन पर पूरी तरह से रोक लगाने की कार्य योजना बनाई जा रही है। बता दें, इससे पूर्व सरकार ने ई-सिगरेट और हुक्का बारों पर भी प्रतिबंध लगाया था।

Free Traffic Exchange